रऊफ अहमद सिददीकी की दुनिया में आपका स्वागत है

Thursday, May 9, 2013

स्टिंग ऑपरेशन (लघु कथा)

शिकारी सिंह युवा एवं महत्वाकांक्षी पत्रकार था। जल्द से जल्द पैसा व शोहरत पाने की खातिर उसने स्टिंग ऑपरेशन का सहारा लेने का निश्चय किया और उसके स्टिंग ऑपरेशन के शिकार हो गये प्रतिशत ईमानदार व98 प्रतिशत बेइमान मंत्री फटीचर लाल। जब फटीचर लाल को इस बात का पता चला तो उन्होंने शिकारी सिंह को अपनी 2  प्रतिशत ईमानदारी का वास्ता दिया व स्टिंग ऑपरेशन को चैनल पर न चलाने का आग्रह किया तथा इसके एवज में एक करोड़ रुपये देने का वादा भी किया। शिकारी सिंह व फटीचर लाल के बीच होटल के गुप्त कमरे में यह सौदा चुपचाप तय हुआ। लेकिन हाय उन दोनों की बुरी किस्मत एक दूसरे युवा व महात्वाकांक्षी पत्रकार ने इस घटना का स्टिंग ऑपरेशन कर डाला। आजकल दोनोंशिकारी सिंह व फटीचर लालजेल में एक-दूसरे के कंधे पर सिर रखकर रोते रहते हैं।


लघुकथाकार: श्री सुमित प्रताप सिंह 

नई दिल्ली, भारत 

No comments:

Post a Comment

मेरी दुनिया में आप आए इसके लिए आपका आभार. निवेदन है कि कृपया टिप्पणी दिए बिना यहाँ से न जाएँ और मेरी दुनिया वापस लौट कर भी आएँ.