रऊफ अहमद सिददीकी की दुनिया में आपका स्वागत है

Tuesday, February 13, 2018

दारूल उलूम का फतवा गैर मर्द से चूड़ी पहनना नाज़ायज़


_चूड़ियां सुहागन महिलाओं की पहचान मानी जाती हैं और महिलाओं को नए-नए डिजाइनों की चूड़ियां पहनने का शोक होता है, लेकिन महिलाओं द्वारा बाजारों में जाकर नामहरम (जिन से खून का रिश्ता न हो) मर्दों से चूड़ियां पहनने को दारुल उलूम देवबंद नाजायज करार दिया है।_ _ताजा फतवे में दारुल उलूम देवबंद ने कहा है कि ऐसा करना सख्त गुनाह है।_
_देवबंद के ही मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी एक व्यक्ति ने दारुल उलूम के इफ्ता विभाग से लिखित सवाल में पूछा था। कि हमारे यहां आमतौर पर चूड़ियां बेचने व पहनाने का काम मनीहार बिरादरी से संबंध रखने वाले लोग करते हैं। औरतों को चूड़ियां पहनने के लिए घर से निकलना पड़ता है और अपने हाथ गैर मर्दों के हाथों मे देने पड़ते हैं। क्या इस तरह घर से निकलकर या घर में रहकर औरतों का गैर मर्दों से चूड़ी पहनना जायज है। इस पर दारुल उलूम देवबंद के मुफ्तियों की खंडपीठ ने जवाब देते हुए कहा है कि नामहरम मर्द का अजनबी औरतों को चूड़ी पहनाना नाजायज और गुनाह है।_
_औरतों का नामहरम मर्दों से चूड़ी पहनने के लिए बाहर निकलना भी मना है। और गैर मर्दों से चूड़ियां पहनना नाजायज व सख्त गुनाह है। ऐसे गुनाह से बचना और तौबा करना वाजिब है। तंजीम अब्नाए दारुल उलूम के अध्यक्ष मुफ्ती यादे इलाही कासमी ने दारुल उलूम द्वारा जारी फतवे को पूरी तरह सही बताते हुए कहा है कि इस्लाम ने औरतों को गैर मर्दों से पर्दा करने का हुक्म दिया है। इसलिए मुसलमान औरतों को चाहिए कि या तो वे चूड़ियां किसी औरत के हाथ से पहने या फिर अपने हाथों से चूड़ियां पहनने की आदत डालें।_
_दारुल उलूम देवबंद के फतवे पर मुफ्ती तारिक कासमी ने कहा कि कुरान और हदीस की रौशनी में दारूल उलूम ने फतवा दिया है। इस्लाम में किसी अजनबी औरत को अजनबी मर्द के सामने बेपर्दा होना या एक दूसरे को छूना गलत है चूड़ियों के मामले में औरतें अजनबी मर्दों की दुकानों पर चूड़ियां खरीदने जाती हैं। उनको हाथों में चूड़ियां पहनने के लिए अपने हाथ को गैर मर्द के हाथों में देना पड़ता है, जिस वजह से उनके हाथों पर गैर मर्द के हाथ लगते हैं। यह गलत है इससे मुस्लिम महिलाओं को बचना चाहिए। इस्लाम में यह नाजायज है। इस्लाम चूड़ियां पहनने से मना नहीं करता औरतें चूड़ियां खरीदकर अपने घर आकर खुद पहने या किसी महिला से पहने। मुस्लिम महिलाओं को शरीयत का ध्यान रखना चाहिए।_

No comments:

Post a Comment

मेरी दुनिया में आप आए इसके लिए आपका आभार. निवेदन है कि कृपया टिप्पणी दिए बिना यहाँ से न जाएँ और मेरी दुनिया वापस लौट कर भी आएँ.