रऊफ अहमद सिददीकी की दुनिया में आपका स्वागत है

Saturday, July 25, 2015

चाँद पर घर

भले ही सौ साल तक धरती पर सभी लोगो को घर न मिले मगर  दस साल के अन्दर इन्सान चाँद पर घर बना लेगा अमेरिका अन्तरिक्ष एजेंसी नासा अगले पांच सात सालो में फिर से चाँद पर मानव भेज रही हे उसके बाद वहाँ इंसानों के रहने के लिए घर बनाएगी ताकि इन्सान चाँद पर रह सकें नासा ने अध्यन किया हे इस में चाँद पर जाने की योजना बना ली गयी हे नासा अगर ये योजना पर काम शुरू करती हे तो २०१७ तक रोबट चाँद पर पहुच जायगा ये २०१८ में चाँद पर हैड्रोजन की खोज करेगा २०२० में काम शुरू करेगा और २०२१ तक लोगो के रहने के लिए मकान बना देगा नासा ये सब काम अन्तरिक्ष के लिए मिले बजट से पूरा करेगा सवाल ये हे कि जहाँ दुनिया इतनी तरक्की कर रही हे हम रोटी कपडे और मकान के लिए अपनी पूरी ज़िन्दगी ख़त्म कर रहे हें हमारे देश में नहरू या राजीव के बाद खोज पर कुछ खास काम नही हुआ और जिस तरह से नस्ल वाद अंतकवाद ऊँच नीच बेरोजगारी हमारे देश में बढती जा रही हे उसके लिए हमे आज से ही ठोस कदम उठाने की ज़रुरत हे ताकि हमारी बदहाली और कमजोरी दूर हो सके 

No comments:

Post a Comment

मेरी दुनिया में आप आए इसके लिए आपका आभार. निवेदन है कि कृपया टिप्पणी दिए बिना यहाँ से न जाएँ और मेरी दुनिया वापस लौट कर भी आएँ.